spot_img

विश्वामित्र महोत्सव में सिनेमेड एंटरटेनमेंट द्वारा की गई तड़का वध की प्रस्तुति, आर्यन बाबू के गायिकी पर झूमे श्रोता

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन बक्सर जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री उपभोक्ता मामलें खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय-सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची डा शिवानंद पाठक एवं जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वामित्र महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी गई है। यह महोत्सव स्थानीय व उभरते कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा तथा उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

कार्यक्रम की पारंपरिक एवं विधिवत शुभारंभ के बाद तड़का वध की प्रस्तुति सिनेमेड एंटरटेनमेंट के द्वारा दी गई। तत्पश्चात आर्यन बाबू ने अपनी गायिकी से कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके द्वारा कई भक्ति गाना की भी प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

श्रोतागण भी उन्हें ताली बजाते हुए पूरे कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करते रहें। स्पीड डांस ग्रुप एवं साकार कलाकृति ग्रुप के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़ एवं गायिका चांदनी मुखर्जी ने भी लोगों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया।

- Advertisement -

कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई साथ ही ज़िला पदाधिकारी द्वारा भी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियाें, कर्मियों एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दी गई।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें