डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के पहले दिन राजगढ़ स्थित महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर लगभग 25 परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला, तो हंगामा करना शुरू कर दिया. परीक्षार्थियों ने कहां कि हम 1 बज कर 25 मिनट पर पहुंच गए थे, लेकिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं कराते हुए गेट बंद कर दिया गया. हंगामा को देखते हुए केंद्राधीक्षक मीरा गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को सूचना किया.
तत्काल एएसपी राज, थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम, अनिल कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंच मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में परीक्षार्थियों समझाते हुए परीक्षार्थियों को आवेदन देने को कहां. जिसके बाद एसडीओ द्वारा जांच किया जाएगा. इस मामले में केंद्राधीक्षक ने बताया कि नियमानुसार समय से गेट बंद कर दिया गया. हंगामा कर रहें परीक्षार्थी विलंब से पहुंची थी. इस मामले में परीक्षार्थी के परिजन का आक्रोश परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मी को झेलना पड़ा.
एएसपी राज ने बच्चियों को लिखित आवेदन देने को कहां, उसके आलोक में एसडीओ द्वारा जांच किया जाएगा. एएसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसका भी टाइमिंग देखा जाएगा. अगर गलती केंद्राधीक्षक और अन्य लोग पाए गए तो उन पर कारवाई होगी. उसके बाद बिना परीक्षा दिए परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. बता दें कि अनुमंडल मुख्यालय में आठ परीक्षार्थी केंद्र बनाए गए है.
जिसमें 5711 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें है. पहले दिन प्रथम पाली में 660 में 4 अनुपस्थित और दूसरी पाली में 4638 में 56 अनुपस्थित रहें. एसडीओ कुमार पंकज ने परीक्षा शुरू होने से पहले समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों से लगातार अपील करते रहें है. उन्होने सख्त रूप से कहां कि परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे, ताकि उन्हें बिना परीक्षा दिए वापस न लौटना पड़े.