विराट दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विनायक सिंह ने दिल्ली केसरी विजयी

सिमरी/डुमरांव. महावीर पूजा समिति नियाजीपुर के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव में शनिवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें देश के कई राज्यों से पहलवानों का जमवाड़ा लगा हुआ था. जिसमें यूट्यूब के फेमस पहलवान मौसम अली भी पहुंचे थे.
बता दंे आपको कि इस कार्यक्रम में सबसे महंगी कुश्ती उत्तर प्रदेश केसरी विनायक सिंह और दिल्ली केसरी मोहित कुमार के साथ खेली गई. जिसका इनाम 71,000 हजार रखा गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश के विनायक सिंह ने दिल्ली केसरी को पटखनी देते हुए पुरस्कार पर कब्जा जमाया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह के द्वारा पिता काटकर किया गया. साथ में समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, मारकंडे पाठक, अभय शंकर पाठक, डा. नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक (मंच संचालक) हरेंद्र पाठक, संजय पाठक,
जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार, धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक, शुरेन्द्र पाठक, भोला ओझा, कमल सिंह, अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार राय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
