डुमरांवबक्सरबिहार

विधायक ने छठ की तैयारी को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

छठ घाटों पर आवागमन वाले रास्ते को कराएं समतल, श्रद्धालुओं न हो परेशानी: विधायक

डुमरांव. भाकपा माले के स्थानीय विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने बुधवार को छठ की तैयारी को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के छठिया पोखरा, रानी पोखरा, सिमरी रोड़ के भैंसहा नदी में छठ स्थान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कर्मियों को निर्देशित करते हुए इसे दुरुस्त करने के निर्देश नप कार्यपालक अधिकार अनिरूद्ध कुमार को दिए.

विधायक ने निर्देशित किया कि छठ की तैयारी में किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी. छठिया पोखरा की तरह ही रानी पोखरा सहित अन्य छठ घाटों पर पक्की सीढ़ी बनाया जाय, ताकि अर्ध्य देने में व्रतियों को परेशानी ना हो. छठ घाटों पर आने वाले रास्ते को समतल कराएं, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

नगर परिषद को निर्देश दिया कि साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें. किसी भी छठ घाट में गंदगी न मिलंे, यह सुनिश्चित कराएं. आपदा पदाधिकारी तथा नगर परिषद को निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग के ऊपर लाल झंडा लगाएं. उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है, उसे कल तक ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित कराएं.

सफाई व्यवस्था में कमी देखकर नगर परिषद के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि वैसे छठ घाट जहां पूर्व से छठ पर्व में अर्ध्य दिया जाता है, जहां कहीं भी गंदगी है, उसे दो दिन के अंदर साफ-सफाई हर हाल में करवा लें. किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए मुख्य स्थानों पर हेल्प सेंटर स्थापित करने, सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को 24 घंटे तैनात रहने का भी निर्देश दिया गया.

मौके पर भाकपा माले के नगर सचिव कृष्णा राम, वरिष्ठ राजद नेता जगनारायण सिंह, भाकपा-माले व बक्सर सचिव नीरज कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, निजी सहायक मो. नासिर हसन, जाबिर कुरैशी, देवेंद्र प्रियदर्शी, मो. शमीम, जीतेंद्र कुशवाहा, पियुष, बाबूलाल राम, वार्ड परिषद सदस्य अनिल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *