डुमरांव। आगामी गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एमएलसी संजीव श्याम सिंह के समर्थन में निरन्तर प्रचार चल रहे। अभियान के तहत शुक्रवार को बीएसटीए बक्सर के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल मिश्र एवं वर्तमान जिलासचिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में डुमरांव प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में राज हाई स्कूल, सीपीएस हाईस्कूल, महारानी उषारानी बालिका हाईस्कूल, हाई स्कूल अरियांव, हाई स्कूल सोंवा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर का दौरा किया गया।
उक्त सभी विद्यालयों में स्वस्थ संवाद के जरिये अपार समर्थन प्राप्त हुआ। शिक्षक साथियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संजीव श्याम ने हम शिक्षकों को अपमानजन्य स्थिति से सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का कार्य किया है। जब हम संगठित नही थे और आंदोलन करने की स्थिति में नही थे। तब उन्होंने पूरे सूबे का दौरा कर शिक्षकों को संगठित करने का काम किया। तब से अब तक हमारे हर आंदोलनों में बढ़ चढ़कर मजबूती से हमारा साथ दिये और सदन में हमेशा वे हमारी आवाज बने रहे।
शिक्षकों ने यह भी कहां कि राज्यकर्मी का दर्जा और पूर्ण वेतनमान उनका संकल्प है, जो अभी अधूरा है। उसे पूरा करने के लिए तथा जिले में उनके सहयोग से होते आ रहे स्थानीय स्तर के तमाम समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को आगे जारी रखने के लिए उन्हें इस बार भी भारी मतों से विजयी बनाना आवश्यक है। प्लस टू शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने कहां कि सड़क से संसद तक शिक्षक की आवाज बुलंद करने वाले प्रतिनिधि की शिक्षक चुनाव में बहुत जरूरत है, ऐसे मजबूत शिक्षक प्रतिनिधि के साथ जिला के शिक्षक खड़े हैं।
आज के दौरा में शामिल होने वाले साथीगण है
राजेश राम- एचएम कनेहरी
महेश जी- नेता वित्तरहित संघ
ब्रजेश राय- एमएलसी प्रतिनिधि
मनीष कुमार शशि- नेता उच्च माध्यमिक
अमरनाथ पाण्डेय- अनुमण्डल अध्यक्ष
लक्ष्मण सिंह- अनुमण्डल सचिव
पम्मी राय- सदस्य जिला कार्यकरिणी
रौशन प्रकाश दिव्य- कार्यकारिणी सदस्य
धर्मेन्द्र कुमार- कोषाध्यक्ष, अनुमण्डल
विनय कुमार राय
अखिलेश्वर दुबे- प्रमण्डल कार्यकारिणी
के के ओझा- अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद
सैयद शकिलुर्रहमान- कनेहरी हाईस्कूल
चंदन जी- राज हाईस्कूल
सत्यप्रकाश राय- आदर्श चौसा
श्रीराम राय- उत्क्रमित बनी
रामाकांत सिंह- प्रखंड अध्यक्ष चौसा
चंद्रप्रकाश सिंह- प्रखंड सचिव, बक्सर
संतोष सिंह- उत्क्रमित बनारपुर
प्रमोद राय- हाईस्कूल हथिलपुर
सुशील कुमार पांडेय
मो.इकबाल- हाईस्कूल बंशवर
अमरजीत सिंह- हाईस्कूल सिकरौल
अभय कुमार सिंह- बीबी हाईस्कूल
राजेन्द्र प्रसाद- बीबी हाईस्कूल
संदीप कुमार तिवारी- उत्क्रमित पवनी
चन्दन राय- हाईस्कूल सिकरौल
बलराम कुमार- हाईस्कूल जलीलपुर
मिथिलेश कुमार- बीबी हाईस्कूल
एवं अन्य।

