डुमरांव. शनिवार को विद्युत विपत्र में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से स्थानीय विद्युत कार्यालय में सुधार शिविर लगेगा. उक्त आशय की जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा ने दी.
उन्होने बताया कि आयोजित सुधार शिविर में पांच प्रशाखाओं के जेई मौजूद रहेंगे. शिविर में पांच प्रशाखाओं के औद्योगिक, कृषि व सामान्य सभी फीडरों के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी. शिविर में बिजली बिल सुधार करने, अधिक बिल की किश्ती बांधने सहित अन्य कई जरूरी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा.
गुरूवार को सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि विभिन्न प्रशाखाओं से ऐसी हमेशा शिकायतें आती रहती हैं कि बिजली बिल सुधार कराने को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है, इसके साथ ही औद्योगिक और कृषि फीडर के विद्युत उपभोक्ता भी परेशान होते हैं. सुधार शिविर ऐसे उपभोक्ताओं के लिए कारगर होगा.
एसडीओ आरके दूबे ने बताया कि प्रयास रहेगा कि प्रत्येक शनिवार को सुधार शिविर आयोजित हो, ताकि विद्युत उपभोक्ताओं परेशानी का सामना न करना पड़े. शिविर में ब्रह्मपुर, चौगाईं, रघुनाथपुर, कोरानसराय और नया भोजपुर के कनीय विद्युत अभियंता उपस्थित रहेगें. शिविर में संबंधित प्रशाखाओं के उपभोक्ता अपनी शिकयत लेकर पहुंचते है तो उनका निष्पादन किया जाएगा.