विद्युत ताप गृह परियोजना चौसा अंतर्गत हितबद्ध किसान प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ अपर समाहर्ता ने की बैठक

बक्सर : अपर समाहर्ता बक्सर श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में विद्युत ताप गृह परियोजना चौसा अंतर्गत हितबद्ध किसान प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में रेल कॉरिडोर के मार्ग रेखांकन पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होने एवं वर्तमान में अनुमोदित मार्ग रेखांकन पर ही कार्य प्रारंभ करने हेतु किसान प्रतिनिधियों के द्वारा आम सहमति व्यक्त की गई।
बैठक का मुख्य एजेंडा किसान पहचान पत्र बनाने हेतु प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किसान प्रतिनिधियों के द्वारा दिनांक 2 जनवरी 2024 को पहचान पत्र बनवाने हेतु अखौरीपुर, बेचनपुरवा एवं सिकरौल मौजा में आयोजित कैंप की सराहना की गई कैंप के दौरान लगभग 350 हितबद्ध रैयतों के द्वारा विहित प्रपत्र में वांछित कागजात जमा किए गए। जिसका सत्यापन इस सप्ताह के अंत तक किए जाने हेतु एसटीपीएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।
जो पहचान पत्र बना लिए गए उसका वितरण दिनांक 8 जनवरी 2024 को करने हेतु निर्देशित किया गया, जिन्हें भुगतान नहीं हुआ है। वैसे चिन्हित जिनका पहचान पत्र बन गया है उनके क्षतिपूर्ति का भुगतान R&R पॉलिसी के तहत भुगतान की प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ करने हेतु एसटीपीएल के प्रतिनिधि के द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
आगामी कैंप दिनांक 4 जनवरी 2024 को कोचाढ़ी एवं मोहनपुरवा में आयोजित करने हेतु तिथि निर्धारित किया गया। कोचाढ़ी मौजा में ट्रांसमिशन के लाइन के अंतर्गत टावर/पोल पर तार खींचने हेतु कोचाढ़ी के किसान प्रतिनिधियों के द्वारा सहयोग करने हेतु सहमति व्यक्त किया गया।
दिनांक 2 जनवरी 2024 को अंचलाधिकारी चौसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं अभियंता एसटीपीएल के द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल का मैदान के विकास, बहादुरपुर महादेव घाट पर सामुदायिक भवन सह मैरेज हॉल सह धर्मशाला के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण,
महादेव घाट पर पार्क निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण, श्मशान घाट चौसा पर शेड का निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण एवं चौसा गोला, महादेव घाट एवं श्मशान घाट पर हाई मास्ट लाइट हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया निर्देशित किया गया कि सभी कार्य योजना के लिए प्राक्कलन/डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार कर उपलब्ध कराया जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा जानकारी दी गई की चौसा प्रखंड अंतर्गत शिक्षा विभाग से विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्था यथा कुर्सी, बेंच, डेस्क, टेबल, पंखा, बिजली, समरसेबल, कंप्यूटर इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु सूची प्राप्त हुई है। किसान प्रतिनिधियों द्वारा उच्च विद्यालय बनारपुर, मध्य विद्यालय बनारपुर, बालक मध्य विद्यालय चौसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखौरीपुर गोला,
प्राथमिक विद्यालय कनक नारायणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी, प्राथमिक विद्यालय ढूढनी, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पवनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पवनी, बालिका उच्च विद्यालय चौसा, प्राथमिक मध्य विद्यालय धर्मागतपुर, मध्य विद्यालय खिलाफतपुर एवं मध्य विद्यालय न्यायीपुर में आवश्यक उपरोक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सुझाव दिया गया।
