spot_img

विद्यालयों में चलाया गया बच्चों को कैरियर पोर्टल जागरूकता अभियान, संबंधित दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें

डुमरांव. शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार कैरियर पोर्टल पर विद्यार्थियों को कैसे लॉगइन करना है. इस पोर्टल में क्या, क्यों, कैसे, कब आदि विषयगत जानकारी को लेकर सोमवार को उच्च विद्यालय मठिला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने किया. तत्पश्चात विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका डा. पम्मी राय ने विषय प्रवेश किया. उन्होंने स्पष्ट बताया कि विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर पोर्टल के महत्व क्या-क्या है. विद्यालय के शिक्षक ने इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया. बिहार करियर पोर्टल के जिला प्रशिक्षक डा. मनीष कुमार शशि ने विद्यार्थियों को इसके लॉगइन प्रोसेस की विधिवत और संपूर्ण जानकारी को अपने लैपटॉप के माध्यम से साझा किया.

विद्यार्थी इस जागरूकता संदेश से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कैरियर पोर्टल पर अनवरत लॉगिन की बातें कहीं. विद्यालय के शिक्षक अमित मिश्रा, राकेश पांडे, चंदन कुमार, सुरेंद्र कुमार मेहरा आदि ने विद्यार्थियों और कार्यक्रम के बीच संबंध बनाए रखें. यह विदित हो कि कैरियर पोर्टल के अंतर्गत वैज्ञानिक, इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी बनने को लेकर संबंधित सारी जानकारी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के नाम के विवरण के साथ इस पोर्टल पर उपलब्ध है. इस जानकारी को ग्रहण कर विद्यार्थी बहुत महत्वपूर्ण सूचना का संग्रह करते हुए अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं. शिक्षा विभाग बिहार की महत्वकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम है, जो ऑनलाइन उपलब्ध है.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें