डुमरांव. विज्ञान केंद्र बक्सर कवल पोखरा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक मेला और विज्ञान क्विज में प्रत्येक प्रखंड से विद्यार्थी चयनित होकर जिला स्तर पर मंगलवार को शामिल हुए. अपने सृजनात्मक, ज्ञानात्मक कौशल से उन्होंने जिला स्तरीय निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया. मुख्य अतिथि के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने विज्ञान के माध्यम से विश्व स्तर तक पहुंचने के सुगम रास्ते को परिलक्षित किया. उन्होंने विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल को कैसे आगे बढ़े, काफी अच्छे तरीके से उदाहरण के साथ अपने उद्बोधन में समझाया.
कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ. नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जबकि मंच संचालन डॉ मनीष कुमार शशि और डॉक्टर पम्मी राय ने किया. जूनियर वर्ग विज्ञान क्विज प्रदर्शनी में समीर कुमार निषाद, अंकित कुमार, अमीषा कुमारी, अनुराग कुमार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में कुमारी कोमल प्रिया प्रथम स्थान, प्रवीण कुमार द्वितीय स्थान व सृष्टि सिन्हा तृतीय स्थान पर चयनित हुए. जूनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अलीशा कुमारी और बबलू कुमार को प्राप्त हुआ.
आशीष कुमार शर्मा द्वितीय स्थान पर रहंे. तृतीय स्थान खुशी कुमारी को प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम को संचालित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका डॉ प्रभात, डॉ शहनवाज अख्तर, डॉ तेज प्रताप सिंह, विजय सिन्हा, अजय के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरीय व्याख्याता नवनीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभय पांडे, शिल्पम, एमके शशी, पम्मी रॉय, विनोद पांडे, रमाकांत पांडे, अभिनीत सिन्हा, अनीता यादव, पिंटू कुमार, सावित्री सिंह, सालेंद्र पांडे, देवेंद्र चौबे इत्यादि की सक्रिय भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन डॉ तेज नारायण सिंह ने की.
