बक्सरबिहार

’विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम’ अंतर्गत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देख लोगों में उत्साह, योजनाओं के बारें दी गई जानकारी

बक्सर. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ’विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम’ अंतर्गत शुक्रवार को राजपुर विधानसभा अंतर्गत इटाढी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के पसहरा में, बसुधर पंचायत के बसुधर ग्राम में, हरपुर जयपुर पंचायत के हरपुर ग्राम में तथा हकिमपुर पंचायत के खखडही ग्राम में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

उपरोक्त कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों को तत्काल उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि तरह की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर कराई गई. उक्त स्थल पर लाभुकों को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा का वितरण किया गया.

सभी चारों पंचायत में कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के गोबिंद सिंह उनवांस मंडल अध्यक्ष, शंकर प्रसाद केसरी इटाढी मंडल अध्यक्ष, हिरामन पासवान, नवीन राय, राजेन्द्र सिंह उर्फ बिंध्याचल सिंह, संध्या पाण्डेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, सुमन श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहंे कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. मौके पर ड्रोन का उपयोग भी किया गया, जिससे लोग खेतों में खाद एवं कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं, की जानकारी दी गई. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *