वाहनों चालकों में घंटो रहा अफरा-तफरी का महौल, बाइक व अन्य वाहन बदलते मिले रास्ते
डुमरांव. शनिवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में विष्णु मंदिर व टेढ़की पुल के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस बाबत एसडीपीओ ने कहां कि अभियान चलाने का मुख्य उदेश्य लोग यात्रा के दौरान अपने घर सुरक्षित पहुंचे. अभियान के दौरान एक बस के छत पर सवार लोग के चलते बस पर जुर्माना लगा, तो एक नो इंट्री होने पर ट्रक के प्रवेश पर जुर्माना लगाया गया.
वहीं वाहनों के आगे प्रेस, पुलिस, जनप्रतिनिधि के बोर्ड देखते एसडीपीओ ने वाहन रूकवाकर जांच कर कारवाई किया. उन्होने कहां कि बस के छत सवार होकर यात्रा न करें. जांच के दौरान हेलमेट, कागजात समेत कई बिंदुओं पर पुलिस की नजर रहीं. मौके पर डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालकार, एचआई मुकेश कुमार, जूही कुमारी, अन्य पुलिस बल व डीआईयू टीम के अलावे टे़ढकी पुल पर जांच के दौरान कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहें.
परिवहन अधिनियम के तहत जांच के दौरान कारवाई हुई. जांच अभियान में दो दर्जन बाइक, एक बस, एक ट्रक पर कारवाई हुई. एसडीपीओ ने कहां कि वाहन जांच अभियान लगातार चलेगा. जिसका उदेश्य लोग अपने घर सुरक्षित पहुंचे. उन्होने कहां कि कम उम्र व टैªफिक ज्ञान नहीं होने वाले को बाइक व अन्य वाहन चलाने के लिए न दें. उन्होने बाइक चालक से हेलमेट लगाकर चलने की अपील की.