spot_img

वाहन चेकिंग में हूटर लगे टाटा सफारी व महिंद्रा एसयूवी से शराब बरामद, तीन गिरफ्तार और फरार

यह भी पढ़ें

-एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेन्स कर दी जानकारी

डुमरांव. शनिवार को कोरानसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान हूटर लगें और पुलिस लिखा टाटा सफारी के अलावे महिंद्रा एसयूवी से कुल लगभग 685.2 ली विदेशी शराब बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा दशहरा पर्व को लेकर जिले में अवैध शराब की बरामदगी एवं छापेमारी हेतु दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चार चक्का वाहन से शराब लाने की सूचना थी, इस सूचना के आलोक में वाहन को कोरानसराय थाना द्वारा कोरानसराय थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया.

इस दौरान डुमरांव के तरफ से आ रही एक साथ दो चार चक्का वाहन पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया. जिससे दोनों वाहन को कोरान शहर थाना गेट के सामने पकड़ा गया. शराब तस्कर नितप्रतिदिन नये नये तरीके अपना कर शराब तस्करी करने के प्रयास निरंतर करते रहते है.

वहीं पुलिस प्रशासन अपने स्तर से लगातार अवैध शराब को लेकर वाहन चेकिंग अभियान के साथ छापेमारी करते रहती है. लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान कोरानसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कांफ्रेन्स कर इसकी जानकारी दी.

उन्हेाने बताया कि टाटा सफारी में पीछे विदेशी शराब का कार्टुन रखा हुआ था. जिसमें तीन लोग सवार थे. इसके साथ महिंद्रा एसयूवी में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. जिसमें विदेश शराब मौजूद था.

पकड़े गए अभियुक्त व जब्त वाहन

विदेशी शराब के साथ तीन अभियुक्त में रोशन राय 24 वर्ष, जोगमुसाहिब, गाजीपुर, अंजिलेश कुमार उर्फ विकास कुमार, उम्र 30 वर्ष, जोगमुसाहिब गाजीपुर, धीरज कुमार उम्र 22 वर्ष, धवई जिला रोहतास के रहने वाले है. जप्त टाटा सफारी में 30 कार्टून 8 पीएम एवं एक कार्टून केन वियर, तो महिंद्रा एसयूवी में 48 कार्टून 8 पीएम था.

दोनों में कुल 685.2 ली विदेशी शराब बरामद

टाटा सफारी में 8 पीएम 78 कार्टून, 77 कार्टून में 48 पीस, एवं एक खुला कार्टून में 44 पीस, कल 3740 पीस प्रत्येक पीस 180 एम एल, कुल 673.2 ली. और एसयूवी में एक कार्टून केन वियर, 24 पीस प्रत्येक पीस 500 एम एल कुल 12 ली., कुल 79 कार्टून, शराब की कुल मात्रा 685.2 ली विदेशी शराब बरामद किया गया है.

अभियान में यह रहें शामिल

अभियान में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मनीष कुमार, श्री भगवान यादव, शिव प्रसाद पासवान, मृत्युंजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राजन पासवान, राकेश कुमार रमेश सिंह की इस सफलता में सराहनीय भूमिका रहीं. 

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें