लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
कुल 12 मामलों में सुनवाई की गई। जिसमें 12 लोक शिकायत अधिकार निवारण से संबंधित मामलों पर सुनवाई की गई। 12 लोक शिकायत अधिकार निवारण मामलों में से 06 मामलों का निष्पादन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।
सुनवाई में स्थापना उपसमाहर्ता बक्सर, सहायक कार्यपालक अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल बक्सर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, अंचलाधिकारी बक्सर, चौसा, राजपुर, डुमरांव उपस्थित थे।