डुमरांव. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद प्रशसान लगातार नया करने का प्रयास कर रहीं है. जिसमें जंगली नाथ शिव मंदिर, शहीद पार्क, छठिया पोखरा और डुमरेजनी मंदिर परिसर में स्थायी सेल्फी प्वाइंट बन गया है. जिसका नप चेयरमैन सुनिता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने शुभारंभ किया.
बता दें कि उदघाटन पहले ही सोशल मिडिया पर यह सेल्फी प्वाइंट के साथ अपना फोटो शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं इस बार छठिया पोखरा स्थित कैंटिन व चिल्डेªन पार्क के दिवालों पर मधुबनी पेंटिग देखने को मिलेगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा.
डीएम अंशुल अग्रवाल व स्थानीय विधायक डा अजीत कुमार सिंह ने नगर परिषद को साफ-सफाई के साथ व्यवस्था में किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगा. इसको लेकर लगातार चेयरमैन, उपचेयरमैन, कार्यपालक कार्यो का लगातार जायजा लेते दिख रहें है.
इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों का निरीक्षण ड्रोन से होगी, इसको लेकर डीएम व एसपी ने नगर परिषद प्रशासन को निर्देशित कर चुके है. छठ घाट पहुंचने वाले जर्जर मार्गों को मरम्मतीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उपचेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहां कि लोक आस्था का महापर्व पर हो रहें कार्यो में स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है. इसे राजनीत से न जोड़े.