क्राइमचक्कीबक्सरबिहार

लूट मामले का चार घंटे में 3 व्यक्तियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

चक्की/बक्सर। रामदास राय के डेरा थानांतर्गत चुआ राय का डेरा से होकर एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में मवेशी लेकर उतर प्रदेश से मंझवारी मेला सिमरी जा रहे थे। इसी क्रम में इंडियन गैस के पास 03 व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गई है।

उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 घंटा के अंदर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करु छापेमारी की गई एवं घटना में शामिल 03 व्यक्तियों को लूटे गये समान एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त में.ददनी यादव पिता जंगी यादव, सचित राय का डेरा थाना तिलक राय का हाता जिला बक्सर, मिठ्ठू यादव पिता भरत यादव सचित राय का डेरा थाना तिलक राय का हाता जिला बक्सर, धनजी यादव, पिता हकणू यादव, लाल सिंह का डेरा थाना तिलक राय का हाता जिला बक्सर,।

बरामदगी में रायफल 12. कारतूस 53. साउण्ड बॉक्स एवं बाजा- 14. मोबाईल-02

टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी,अंचल पुलिस निरीक्षक, ब्रहमपुर ओमप्रकाश कुमार,. पुअनि शुभम राज, थानाध्यक्ष रामदास राय का डेरा थाना, पुअनि सतेन्द्र कुमार रामदास राय का डेरा थाना, पुअनि चंदन कुमार रामदास राय का डेरा थाना, सअनि कुंदन कुमार सिंह रामदास राय का डेरा थाना, पीटीसी कुमार कश्यप रामदास राय का डेरा थाना, सशस्त्र बल रामदास राय का डेरा थाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *