डुमरांव. लाखनडिहरा पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर व हनुमान मंदिर में विगत गुरुवार से चल रहें तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा से पहले 24 घंटे के लिए अखंड श्री राम चरित्र मानस पाठ हुआ. बता दे कि इस मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा प्रति वर्ष इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम के अंत में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजन के साथ भव्य हवन किया जाता है.
विगत 49 वर्षों पूजा-अर्चना सहित कार्यक्रम होते चला आ रहा है. इस दौरान कथा का रसपान श्री 1008 भागवत भूषण श्री अशोक दास जी महाराज, श्रीधाम अयोध्या जी के शिष्या सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडे द्वारा श्रद्धालुओं के बीच कराया गया, जो काफी आकर्षक रहा. बता दे की किशोरी प्रज्ञा पांडे बक्सर जिले अंतर्गत रामपुर गांव की रहने वाली है, जिनका उम्र अभी मात्र 16 वर्ष है. इतनी कम उम्र में उन्होंने भक्ति का अलख जगाने का निर्णय ले लिया है, जो यह काफी सराहनीय है.
आज की परिवेश में अन्य बालक-बालिकाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है. किशोरी प्रज्ञा पांडे का कहना है कि हर माता-पिता अपने बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ सत्संग मार्ग से जोड़ें, क्योंकि संस्कार जरूरी है. संस्कारी व्यक्तियों की पूजा हर जगह होती है. इस तरह उनके द्वारा कई ज्ञान से संबंधित बातें लोगों के बीच प्रादर्शित की गई. कथा कार्यक्रम तीन दिनों तक चला, जहां कथा सुनने के लिए श्रद्धालु श्रोताओं की भीड़ जुटती रही.
संगीतमय कथा में नाल पर उमाशंकर, जोड़ी पर अखिलेश पांडेय, बैंजो पर छठू, पैड पर निरंजन कुमार आदि द्वारा भूमिका निभाई गई. कार्यक्रम समापन के बाद भव्य पूजन च हवन हुआ, तत्पश्चात भंडारे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व समस्त ग्रामीण के सहयोग से प्रो. नंदजी दुबे द्वारा किया गया. जिसमें इंटर कालेज डुमरांव भूगोल विभाग व्याख्याता डा. संजय कुमार सिंह, ग्रामीणों में श्रीमन नारायण दुबे, अर्जुन पाठक, रामेश्वर दुबे, शिवहर दुबे, अरविंद चतुर्वेदी समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा.