लाखनडिहरा गांव में तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता प्रवचन का हुआ शुभारंभ
डुमरांव. लाखनडिहरा गांव में तीन दिवसीय प्रवचन किशोरी प्रज्ञा पांडे द्वारा पूज्य श्री श्री 108 श्री अशोक दास जी महाराज श्री राज कुंज कथा मंडप रामघाट श्री धाम अयोध्या की शिष्य द्वारा श्रीमद् भागवत गीता का प्रवचन का शुभारंभ हुआ.
यह कार्यक्रम 49वां मानस पाठ एवं प्रवचन समारोह गांव के शिव मंदिर परिसर में किया जा रहा है, जो 26 अक्टुबर से शुरू होकर 28 अक्टुबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत से शुरू होगा. मौके पर डा. संजय कुमार सिंह व्याख्याता, भूगोल विभाग, इंटर कालेज द्वारा किशोरी प्रज्ञा पांडे को अंग वस्त्र और श्रीमद् भागवत गीता का पुस्तक भेंट किया.
वहीं शिव सेवा समिति लाखनडिहरा के संयोजक प्रो. नंदजी दुबे द्वारा गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया. मौके पर श्रीमन नारायण दुबे, कन्हैया पांडे, शिवहर दुबे, अरविंद चतुर्वेदी, रामेश्वर दुबे, अर्जुन पाठक सहित सैकड़ांे महिला-पुरुष मौजूद होकर भागवत कथा का आनंद ले रही है.