spot_img

रोहतास के तिलौथू, नोखा, संझौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा समारोह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

तिलौथू । शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा के प्रांगण में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाषण एवं राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। गीतों के माध्यम से शूर वीर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई एवं देश को सुदृढ़ एवं सुविकसित बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए TSUNSS के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने आत्म सुधार से देश सुधार की बात कही।

मंच संचालन करते हुए हिमानी एवं अंजलि वर्ग VII ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बारी बारी से शिक्षकों यथा जय किशोर सिंह, राकेश कुमार , कृष्ण कुमार एवं अभिषेक कुमार आदि ने अपने शब्दों से समा बांध दिया। आगत का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन का कार्य संस्थापक सह प्रधानाध्यापक उमेश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिव्यांशु मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर पांडे के अध्यक्षीय भाषण एवं आशीर्वचन के साथ समारोह समाप्ति की घोषणा हुई। इस अवसर पर DMT सदस्य बलिराम उपाध्याय , विश्वनाथ सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

तिलौथू। प्रखंड क्षेत्र में विद्यादात्री मां सरस्वती की पूजा काफी धूमधाम व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों व गली मोहल्लों में सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा पाठ किया गया । गली मोहल्ले में सुबह से ही मंत्रोच्चारण गूँज रहा था। इसके साथ ही हवन का सुगन्धों ने वातावरण शुद्ध कर दिया। इस अवसर पर पूजा कमिटी के कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में साफ सफाई किया। शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

वहीं विभिन्न स्थानों पर रात्रि जागरण का भी कार्यक्रम किया गया । वहीं हैप्पी क्लब न्यू एरिया तिलौथू में मुहल्ले के पूजा कमिटी के कार्यकर्ताओं ने काफी आकर्षित ढंग से मूर्ति रखा और काफी ढंग से गलियों को सजाया था। माँ सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी को होती है । इसी बसंत पंचमी से होली का आगाज हो जाता है। लोग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर आने वाले होली का त्योहार को स्वागत करते हैं।

- Advertisement -

नोखा : मां शारदे क्लब थाना मोड़ नोखा मैं भक्ति भाव के साथ मां सरस्वती की आराधना की गई इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया मां शारदे क्लब के सदस्य अजय कुमार, विकास कुमार, लक्ष्मण कुमार, टमाटर, आशुतोष पांडे, विशाल कुमार, अंतु कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, अनु कुमार, सुनील कुमार, अनु कुमार आकाश कुमार, प्रकाश कुमार, गोलू कुमार राम जी, रौनक कुमार सहित कई लोगों द्वारा मां सरस्वती की आराधना की गई इस मौके पर श्रद्धालुओं को स्वागत किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।

संझौली: शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में गुरुवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे।

इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई को खूब तालियां बजाई। इधर स्वामी परमहंस कोचिंग सेंटर संझौली, द इंडियन पब्लिक स्कूल,देव कोचिंग सेंटर सहित अन्य जगहों पर छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें