डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रविकांत एकादश बनाम भदोही के बीच खेला गया. जिसमें भदोही ने टास जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शुक्रवार के आयोजित मैच के मुख्य अतिथि के रूप में संजय तिवारी, नंदजी सिंह, अरूण सिंह एवं कंपनी रहें. मैच शुरू होने से पूर्व अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भदोही की टीम ने 21 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 187 रन बनाए. भदोही की तरफ से दीपांकर ने 58 व यश सिंह ने 50 रन बनाए. रविकांत एकादश की तरफ से अक्षय 3, विनीत और सूर्य प्रताप ने 2 विकेट चटकाए. जबाब में 187 रनों का पीछा करने उतरी रविकांत एकादश की तरफ से शुरुआती 70 रन की बेहतरीन साझेदारी रजनीश व निखिल के बीच हुई.
जिसमें निखिल ने 59 गेंदों पर 92 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. निखिल ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. रविकांत की तरफ से नवनीत ने 27 गेंद में 42 रन बनाया, जिसमें चार शानदार छक्का रहा. रविकांत की टीम ने 20 वें ओवर में ही 192 रन मारकर मैच को जीत लिया. अंत तक मैच में रोमांच बना रहा.
दर्शक खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धन करते दिखें. बाउड्री के चारों दर्शक भरें रहें. इस मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार निखिल को विजय चौधरी के हाथों दिया गया. निखिल की बल्लेबाजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मैच में अंपायर की भूमिका वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा ने की. मैच के दौरान मनोज और अजितेश ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई.
जबकि स्कोरर के रूप में सतीश जायसवाल और चेतन रहे. मौक पर आयोजक मंडल में नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, बप्पी त्रिपाठी, जमुना गुप्ता, अरविंद चौरसिया, अजय कुमार, बाबा यादव, अमित सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब व आयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित रहें.

