रेलयात्री कल्याण समिति, टुड़ीगंज की हुई समीक्षात्मक बैठक

डुमरांव. रविवार को रेलयात्री कलाण समिति टुड़ीगंज की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र कुमार सिंह और संचालन उमेश प्रसाद ने किया. जिसमें विगत माह के कार्यो की समीक्षा की गई तथा आगामी माह की कार्यों की कार्य योजना तैयार की गई.
रेलवे से टुडीगंज स्टेशन पर नवनिर्मात फुटओवर ब्रीज का उद्घाटन कर रेल यात्रियों को समर्पित करने की मांग की गई. रेलयात्री कल्याण समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि स्टेशन पर रामनवमी के दिन पनशाला का उद्घाटन किया जाएगा.
जिससे रेलयात्रियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की कोई दिक्कत नहीं हो. मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह, प्रवक्ता इमरान खान, कुमार रामावतार, संजय राम, सिद्धिनाथ दुबे, कर्मबीर भारती, विश्वामित्र ठाकुर आदि उपस्थित रहें.