डुमरांव. शनिवार को रेलयात्री कल्याण समिति की वार्षिक समीक्षात्मक बैठक सह चुड़ा-दही भोज का आयोजन टुड़ीगंज शाखा कार्यालय पर आयोजित किया. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह और संचालन प्रवक्ता इमरान खान ने किया. बैठक में दानापुर रेल मंडल के अनेकों स्टेशनों के शाखा पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बढ़-चढकर भाग लिया. बैठक में विगत वर्षों के कार्याे की समीक्षा कर आगामी वर्ष 2023 की कार्ययोजना तैयार की गई. तत्पश्चात एक प्रस्तावना पत्र सर्वसम्मति से पारित किया गया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वीकेएसयु के वित्त पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह तथा विशीष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद बंटी शाही, डॉ एसके सैनी तथा पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह थे. सम्मानित अतिथि के रूप में मुखिया कमल सिंह, मुखिया हरेन्द्र सिंह, पुर्व मुखिया अजीत सिंह, पुर्व मुखिया राजु सिंह, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, भारत भुषण सिंह, बीजेन्द्र सिंह, सरपंच जनार्दन सिंह शामिल थे. बैठक में ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया. प्रो सुरेन्द्र सिंह यादव को टुड़ीगंज शाखा का संयोजक, राम प्रवेश पांडेय को कोईलवर सह कुलहड़िया का अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
बैठक के पश्चात चुड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया. जिसमें रेलयात्री कल्याण समिति के साथ-साथ हजारों की संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से पंकज दुबे, आलोक जायसवाल, गोविंद जायसवाल, पंकज पटेल, मुन्ना चौबे, सर्वजीत कुशवाहा, चंदन खरवार, मुन्ना यादव, शमी अहमद, प्रकाश सोनी, भुवर सिद्दीकी, अखिलेश केशरी, तारकेश्वर पाठक, परमहंस प्रसाद, बुधेश्वर ओझा, रामचंद्र शर्मा, राजदेव प्रसाद थे. व्यवस्थापक के रूप में उमेश प्रसाद, बाला यादव, कुमार रामावतार, गुडु सिंह,आलम हुसैन, संजय राम, मुन्ना ठाकुर, नीतीश यादव सहित अन्य उपस्थित रहें.