बक्सरबिहारस्वास्थ्य

रेडक्लीफ लैब का हुआ भव्य शुभारंभ

बक्सर : स्थानीय कोईरपुरवा (नगर परिषद के पीछे) श्रीराम मसाला के बगल में रेडक्लीफ लैब के फ्रेंचाइजिज का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन वैदिक मंत्रो उचारण के साथ जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज (पूर्व डी.जी.पी, बिहार) ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। सभी अथितियों को रेडक्लीफ बक्सर के प्रोपराईटर पंकज राज शेखर सिंह (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) ने मालार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया की हमारे लैब के माध्यम से अमेरिकन टेकॉनोलोजी के तहत अनुभवी डॉक्टरों की देख-रेख में और कुशल लैब टेकेनिशियन के द्वारा कुल 3600 से अधिक प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही फुल बॉडी चेकअप मात्र 399/-₹ से लेकर 2299/-₹ तक एवं हर शनिवार और रविवार को सुगर/बी.पी. की जाँच मात्र 20/-₹ में होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर डॉ0 पी0 के0 पटेल, भोजपुरी आंदोलन के नंदकुमार तिवारी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ0 श्रवण तिवारी, समाजसेवी संजय कुमार, एवं डॉ0 ओम प्रकाश केशरी पवननंदन जी का सहारानीय भूमिका रही जबकी कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी/रंगकर्मी सतीश श्रीवास्तव मनमीत का ने किया।

उद्घाटन के खास मौक़े पर कम्पनी के जोनल हेड राजीव कुमार, ट्रेटरी मैनेजर राजेश कुमार, श्री सत्यनारायन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर, शिव नारायण यादव (प्रदेश संयोजक आई0 टी0 सेल, भाजपा बिहार प्रदेश) मोहित कुशवाहा (जिला अध्यक्ष जदयू युवा प्रकोष्ठ) रंजीत कुशवाहा (प्रखंड अध्यक्ष जदयू युवा प्रकोष्ठ) दिनानाथ ठाकुर (रा.एल.जेड.जी नेता) रौनक़ पाण्डेय (युवा नेता) एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *