डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष चिकित्सक डा. मो. कमालुद्दीन अंसारी व फार्मासिस्ट सुनील कुमार मिश्रा द्वारा प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नवाडेरा, दक्षिण यादव टोला, कोड संख्या दो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें स्थानीय मनोज यादव, माता नीतू यादव बच्चा रजनीश कुमार उम्र 3 साल 11 माह, जो चलने फिरने में असर्मथ था,
उसका परीक्षण करने पर पता चला कि वह मोटर डिले रोग केे कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है. मेडिकल टीम के द्वारा जांच उपरांत रेफर कार्ड बनाकर उचित इलाज हेतु बक्सर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर बच्चा का निःशुल्क इलाज किया जाएगा. डा. कमालुद्दीन अंसारी ने कहां कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक महत्वकांक्षी योजना है, उससे बच्चों को निःशुल्क इलाज करवाया जाता है.