पटना. राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय पैरा स्पोर्टस चौम्पियनशिप को लेकर प्रत्येक जिला में कोऑर्डिनेटर का चुनाव आयोजित वर्चुअल बैठक की गई। रविवार को दिव्यांगजनों को खेल के माध्यम से अपना जीवन संवारने के लिए उन्हें खेल से जोड़ने को लेकर जिला स्तर पर, पैरा स्पोर्टस चौम्पियनशिप हेतु जिला कोऑर्डिनेटर के चुनाव हेतु, बिहार पीडब्लूडी संघ ने वर्चुअल मीटिंग आयोजित की.
जिसमें मुख्य वक्ता ऑल इंडिया पीडब्लूडी संघ के संरक्षक डॉ शिवाजी कुमार ने बहुत सरल तरीके से दिव्यांगजनों को खेल की महिमा बताते हुए जीवन के साथ जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेल आपके जीवन की दिशा व दशा बदल सकती है. बीएपीडी के पीआरओ संतोष कुमार सिन्हा ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहां कि खेल के माध्यम से दिव्यांग जन अपना सर्वागीण विकास कर सकते है. वर्चुअल बैठक में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया. सभी ने अपनी बात रखी.
प्रत्येक जिला से जो खेल कोऑर्डिनेटर चुने गए वे निम्न है. अंजू कुमारी बक्सर जिला, मो. इमरान दरभंगा, भाग्य नारायण साह दरभंगा, गोविंद सहनी दरभंगा, चंदन कुमार अररिया, धर्मपाल कुमार शेखपुरा, दिलीप कुमार सारण, कुमार आदित्य मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार नालंदा, राजाराम जमुई, रवीन्द्र कुमार सुपौल, रुदल कुमार बेतिया, धीरज कुमार भागलपुर, पवन कुमार खगड़िया, सुशील कुमार औरंगाबाद, उमाशंकर सिंह भोजपुर, बिरजू कुमार मोतिहारी, रीता रानी प्रसाद गया का नाम चयनित किया गया।
वर्चुअल बैठक के सफल संचालन बीएपीडी प्रदेश मीडिया प्रभारी लालू तुरहा जी ने संपादित किया। ऑल इंडिया पीडब्लूडी संघ के महासचिव केके चौबे ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वर्चुअल बैठक की समापन की घोषणा की।
