डुमरांव. राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल खिलायी गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. आरबी प्रसाद की देखरेख में एचएम गीता सिंह ने फिता काटकर किया. उसके बाद बच्चों को कृमि नाशक दवा बारी बारी से खिलाया गया. मौके सीडीपीओ नीरू बाला, पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी उमेश कुमार मौजूद रहें.
पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि यह दवा खासकर बच्चों में कृमि से होने वाले संक्रमण से निबटने के लिये खिलाया जाना अनिवार्य है. साथ ही एलबेंडाजोल की दवा मानव शरीर के लिये गुणकारी दवा है, जिसे मानव जाति में होने वाले कृमि के इफेक्ट से बचाया जा सकता है. यह दवा प्रत्येक हर मनुष्य को खाना इसलिए आवश्यक होता है कि मनुष्यों में असंतुलित भोजन के खानपान से पेट में कृमि की मात्रा पनपने लगती है. जिससे हमारे शरीर मे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ जाता है.
सीडीपीओ नीरू बाला ने कहां कि यह दवा प्रखंड के सभी ऑगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाया गया. वहीं बीईओ सुरेश प्रसाद ने कहां कि स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाया गया. बता दें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाया जा रहा है. कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पर में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली दी जा रही है. बच्चों को कृमि से होने वाले शारीरिक नुकसान एवं बीमारियों के बारे में भी बताया गया.
कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा के विषय पर बच्चों को कहा गया कि कृमि संक्रमित बीमारी है. इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा शौचालय में ही शौच करें. अपने घर के आस-पास सफाई रखें. खाने से पहले एवं शौच के बाद अच्छे से साबुन से हाथ धोएं. साफ पानी का इस्तेमाल करें. विभिन्न आंगनबाडी कंेद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, रीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी और उषा कुमारी की उपस्थित कृमि नाशक दवा खिलाया गया. सीडीपीओ ने बताया कि सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया था कि बच्चों को नाश्ता कर आने के बाद कृमि नाशक दवा खिलाएंगे.