राष्ट्रीय आविष्कार अभियान को लेकर दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमराव. समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022 23 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत पार्टिसिपेशन इन साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड की गतिविधि अनुमोदित है बच्चों में मैथ और साइंस के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु कक्षा 6 से लेकर 12 तक बच्चों को विज्ञान ओलंपियाड इसरो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि में प्रतिभा गीता हेतु प्रोत्साहन करने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सहयोग से बक्सर जिले में दिनांक 11 एवं 12 नवंबर को विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. इसी परिपेक्ष में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डुमराव अनुमंडल में मिडिल एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों द्वारा संपर्क स्थापित कर बच्चों में उत्साह जागृत करने का प्रयास मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्यों द्वारा किया गया.

इस क्रम में प्लस टू सिमरी उषा रानी महारानी उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय खिरौली  मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा आदि विद्यालयों में संपर्क किया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं सर्व शिक्षा अभियान बक्सर द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस परिपेक्ष में निर्देशित किया गया है. एक दिवसीय उन्मुखीकरण एमपी हाई स्कूल बक्सर शारदा भवन में आयोजित होगा. 11 नवंबर को कक्षा 6 से 8 के बच्चे एवं 12 नवंबर को कक्षा 9 से 12 के बच्चे शामिल होंगे. यह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक सुअवसर है कि वह मैथ और साइंस को आसान तरीके से समझने का प्रयास करें. प्रतियोगिता की भावना से बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. स्कूल में संपर्क करने वाले मैथामेटिकल सोसाइटी के सदस्य मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, पम्मी राय, सोनू कुमार, विशाल कुमार आदि रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें