डुमरांव. मैं आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर शपथ लेता हूं कि कुष्ठ रोक के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति जिनके शरीर के किसी भाग पर दाग धब्बे हो, तथा जिसमें दर्द तथा खुजली नहीं होती हो और जन्म से नहीं हो को कुष्ठ रोग के संदेहास्पद व्यक्ति मानते हुए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी तथा कि जिन्हें कुष्ठ रोग है उनका पूरा ईलाज हो सके.
सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद ने सभी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाया. यह भी शपथ लिया गया कि मेरी नजर में परिवार, पड़ोस और समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रेाग से प्रभावित है, और उनका ईलाज एमडीटी से हो चुका है, तो मैं उनके साथ बैठने, खाने, घुमने-फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा. सरकार द्वारा उनको मिलने वाली विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि आदि दिलवाने में उनकी पूरी मदद करूगा.
पीड़ित व्यक्ति के साथ समाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा. राष्ट्रपिता के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पुरा करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा. मौके पर डा. टीएन राय, डा. कमालुदीन अंसारी, विकास कुमार सिंह, उमेश कुमार, प्रबंधक अफरोज आलम, जाकिर हुसैन, महावीर प्रसाद, निर्मल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व कर्मी उपस्थित रहें.