राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पंहुचा बक्सर के चुरामनपुर और राजपुर के खीरी

बक्सर : श्री अयोध्या जी धाम से आये प्रभु रामलला जी के चरणों मे समर्पित पूजित पवित्र अक्षत के वितरण के लिए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गृह संपर्क महाअभियान द्वारा आयोजित अक्षत कलश यात्रा मंगलवार को सदर प्रखंड के चुरामनपुर और पड़री पहुँचा जहां घर घर निमंत्रण दिया गया।
जिसमे राष्ट्रीय स्वय् सेवक संघ के बक्सर ग्रामीण खंड कार्यवाह पुनीत अखौरी, महेन्द्र साह, पड़री के अमित सिन्हा, सुनील सिह, सन्तोष कुशवाहा समेत अनेको कार्यकर्ता इस राम के कार्य को करने मे अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे है।
वही दूसरी तरफ़ श्री अयोध्या जी धाम से खीरी (राजपुर) आये प्रभु रामलला जी के चरणों मे समर्पित पूजित पवित्र अक्षत के वितरण के लिए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गृह संपर्क महाअभियान द्वारा आयोजित अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह यात्रा श्री अभिषेक चौबे जी के दरवाजे से प्रारंभ होते हुए संकट मोचन महावीर मंदिर, काली मंदिर, गढ़ देवी माता, बड़ा शिवाला ठाकुर जी का मंदिर, छोटा शिवाला तथा हर घर अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।
इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सेवा प्रमुख बक्सर दीप नारायण राय, खंड कार्यवाह श्याम नारायण सिंह, सौरव राय, श्रीकांत पांडे, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अभिषेक चौबे, विश्व हिंदू परिषद कैलेंडर त्रिगुण, सत्येंद्र चौबे, सुरेंद्र चौबे, शंभू तिवारी, बजरंग दल, गणेश दुबे,
बजरंग दल कमलेश सेठ, वीरेंद्र शाह मुखिया, आमोद त्रिगुण उप मुखिया, अरविंद उपाध्याय, राजू चौबे, अंबिका शाह, जयशंकर दुबे, राधे श्याम दुबे, घनश्याम चौबे, मुनेश्वर त्रिगुण, मनीष सिंह, शिवजी सेठ, सतीश चौबे अमृत आराध्या समेत अनेकों राम भक्त गाजे बाजे के साथ सम्मिलित हुए।