20 सितंबर (आज) का मैच गया बनाम औरंगाबाद और दूसरा मैच आरा बनाम नालंदा
डुमरांव. पुराना भोजपुर में चल रहंे राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को केएफसी बक्सर की टीम 2-1 से विजयी हुई. 71वें राज्यस्तरीय मोइनुल हक टूर्नामेंट का दूसरा मैच बक्सर बनाम औरंगाबाद की टीमों के बीच खेला गया.
जिसमें खेल के दौरान पहला गोल 7वें मिनट पर औरंगाबाद की तरफ से 13 नंबर जर्सी ने किया गया. जहां जवाबी कारवाई में केएफसी बक्सर की टीम की ओर से अमित कुमार जर्सी नंबर 11 ने 38वंे मिनट पर गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. पुनः हाफ टाइम में बक्सर के 17 नंबर जर्सी के खिलाडी मोईन खान ने अपनी टीम के लिए गोल कर 2-1 से अपनी बढ़त बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की.
रेफरी की भूमिका में मो. शलाम, जमालपुर, तरूण कुमार समस्तीपुर, विशाल कुमार मोतिहारी, अजय कुमार मुंगेर और कामेंट्रटर की भूमिका में मो. इस्लाम व भगवती प्रसाद की सराहनीय भूमिका रहीं.