बक्सर : श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2022 ऑनलाइन आवेदन दिनांक 3 दिसंबर 2022 को अंतिम तिथि को भरने में मात्र 1 दिन शेष है. जिला बक्सर पूरे राज्य में प्रारंभ से ही पांचवें स्थान पर विद्यमान चल रहा है, आज जारी सूची में वह अपना पांचवा स्थान बरकरार रखे हुए हैं. जिसकी सरा सराहना राज्य स्तर के पदाधिकारी ने की साथी साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा ने इस बात की सूचना प्रधानाध्यापक मीटिंग में भी रखी.बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे, उप संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव के साथ साथ सक्रिय शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, शिक्षिका डॉक्टर पम्मी राय, शिल्पम इत्यादि सदस्य लगातार इस मुहिम में अपनी उपस्थिति से परीक्षा फॉर्म आवेदन संख्या अधिक से अधिक हो इस पर परिश्रम कर रहे हैं. शिक्षक ऑफलाइन विद्यालय विद्यालय जाकर अनवरत विद्यार्थियों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं.अनुमंडल डुमराव और अनुमंडल बक्सर के हरएक प्रखंड में ऑफलाइन विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम जारी है. विद्यार्थी, परीक्षार्थी जो परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं वे परीक्षा के दिन अपने लैपटॉप या मोबाइल के साथ परीक्षा भवन में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. जिला स्तर पर इस गणित प्रतियोगिता का आयोजन होना है.