डुमरांव. स्व. चंद्रकांत सिंह और स्थानीय चर्चित फुटबालर उस्ताद इसराइल के स्मृति में एक दिवसीय फुटबाल कप राजहाई स्कूल खेल मैदान में शुक्रवार को प्रयागराज बनाम पटना के बीच मैच खेला गया. जिसका उदघाटन स्व. चंद्रकांत सिंह की पत्नी कनक सिंह, नंदजी सिंह, विनोद वर्मा उपस्थित रहें. मैच प्रारंभ होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्ट्रीयगान गायन के साथ मैच का शुभारंभ किया. मैच के प्रथम हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में पटना टीम की तरफ से तीन गोल किए गए. इस तरह इस कप पर पटना ने 3-0 से जीत लिया.
मैच में मुख्य रेफरी के रूप में राज्य स्तरीय रेफरी संतोष कुमार पांडेय, सहायक रेफरी के रूप में डब्लू कुमार और पिंटू सिंह मौजूद रहें. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में इस्लाम अंसारी और मनोज कुमार उपस्थित रहें. इस कप का आयोजन इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया. मौके पर नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, ब्रहमा ठाकुर, सतीश जायसवाल, मनोज जायसवाल, दीपक यादव, बाबा यादव, जियाउल हक, कमलेश प्रसाद, फुलन सिंह यादव, रामजी प्रसाद, पियुष उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहें.