spot_img

राजराजेश्वरी त्रीपूर सुंदरी भगवती मंदिर के वार्षिकोत्सव सह मेला में श्रद्धालूओं की लगी भीड़

यह भी पढ़ें

आज नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला, रक्षा बंधन

डुमरांव. लाला टोली रोड़ स्थित राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी भगवती मंदिर का वार्षिक पूजन बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ. अहले सुबह भव्य आरती का आयोजन हुआ. मंदिर से जूडे व समिति के लोग शामिल हुए. प्रत्येक साल की तरह मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया था. मंदिर परिसर में हवन के दरम्यान पुजारी किरण मिश्रा के अलावे अन्य लोग मौजूद रहें.

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता का पूजा-अर्चना हुआ. शाम के समय महाआरती का आयोजन हुआ. मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर पूर्ण रूप से एक तांत्रिक मंदिर है. जिसमें बिना कलश स्थापना के श्रद्धालू दुर्गा पाठ नवरात्र में करते है. सबसे खास बात यह है कि मंदिर में प्रसाद के तौर सूखा मेवा मिलता है. प्रत्येक पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है.

दोपहर बाद भंडारा शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. मंदिर परिसर से नया थाना, शहीद पार्क से मंदिर तक, मंदिर से नया थाना और मंदिर से लेकर लाला टोली में रौशनी व ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवस्था समिति द्वारा किया गया था. ताकि श्रद्धालूओं को कोई परेशानी न हो. सावन माह के अंतिम दिन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन के साथ नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिक पूजन सह मेला आयोजित होता है.

मंदिर समिति के लोग दिन-रात तैयारी में लगे रहें. पूजन सह मेला को लेकर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नगर परिषद ईओ मनीष कुमार ने व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर जायजा लिया.

मंदिर में मुख्य पूजा में यजमान के तौर पर सोनू कुमार व आचार्य बरमेश्वर नाथ तिवारी की टीम रही. वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा नगर भक्तिमय हो गया. जैसे जैसे शाम होते गया वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. मंदिर परिसर के बाहर मेलामय नजारा रहा. दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकान सजा रहा.

सावन माह में नगर में लगता है पांच-छह मेला

ऐसे सावन माह में नगर में अलग-अलग पांच-छह मंदिरों में वार्षिक पूजन पर मेला आयोजित होता है. मेला में बाहर व स्थानीय दूकानदार व्यवसाय करने पहुंचते है. नगर पंचित काली मंदिर, राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी भगवती मंदिर, नगर देवी डुमरेजनी मंदिर, राजगढ़ स्थित बांके बिहारी सहित अन्य शामिल है. इन सभी मंदिरों का सावन माह में वार्षिक पूजा भव्य तरीके से होने के साथ मेला लगता है.

बाजार में रक्षा बंधन को लेकर रहा चहल-पहल

गोला रोड में राखी की दूकान सजी रहीं. बाजार में विभिन्न गांव के लोग पहुंची रक्षा बंधन का बाजार करते नजर आए. वहीं मिठाई दूकानदार भी रक्षा बंधन को लेकर तैयारी कर चुक थे. कई मिठाई की दूकान सजने के साथ खरीददारों की भीड़ देखने को मिली.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें