7 व 8 नवंबर को पटना में रसोइयों का भूखमरी मिटाओं अधिकार दिलाओं रैली
डुमरांव. सरकारी विद्यालय में कार्यरत रसोइयों का राष्ट्रीय मध्याहन भोजन रसोइयां फ्रंट के आहवान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड अध्यक्ष आरती देवी ने बताया कि पटना 7 व 8 नवंबर को रसोइयों का भूखमरी मिटाओं अधिकार दिलाओं रैली आयोजित है.
प्रखंड संसाधन केंद्र पर शनिवार को उपस्थित रसोइयों से अपील किया कि अधिक से अधिक रसोइयां रैली में शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय देने के साथ रैली को सफल बनाए. फ्रंट के अन्य रसोईयां ने कहां कि विद्यालय में लगातार हटाने देने की धमकी दी जाती है.
बच्चों को विद्यालय में आने वाले एमडीएम भोजन खिलाना है, साथ विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करनी पड़ती है. रसोईयों को हीन भावना से विद्यालय प्रबंध देखता है. प्रधानमंत्री पोषण योजना को ठेकेदारी करण से रोका जाए तथा विद्यालय परिसर में बना गरमा गरम, ताजा एवं पौष्टिक भोजन बच्चों को परोसा जाए.
रसोईया का न्यूनतम मजदूरी कम से कम दस हजार मानदेय लागू किया जाए. कार्यरत रसोइयों को अस्थाई करण करते हुए वर्ष के 12 माह का मानदेय भुगतान किया जाए सहित 10 सूत्री मांगों शामिल है.
धरना प्रदर्शन में क्लावती देवी, गीता देवी, सिरतिया देवी, राधिका देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी, मीना देवी, इंदु देवी, शिवकुमारी देवी, शशिकांत सिंह, संजू, विमला, सुशीला, फुल कुमारी, गीता, सुनीता, मामूनी, बीना, सुधरी, मीरा, दुर्गावती, शिव कुमारी सहित अन्य शामिल रहीं.