डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र स्थित अपकारी गली निवासी तथा इंटर कॉलेज में भूगोल व्याख्याता पद पर पदस्थापित, डा. संजय कुमार सिंह योग नगरी हरिद्वार में दो दिवसीय राष्ट्रीय योग महाधिवेशन कार्यक्रम में योग गुरु मगेस त्रिवेदी संस्थापक सह अध्यक्ष अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम अनंत श्री विभूषित क्षेत्रीय ब्रह्मनिष्ट श्रीपरमहंस परीब्राजकाचार्य श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के 46 वें जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर, नीलधारा गंगा तट, हरिद्वार (उत्तराखंड) में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा दो दिवसीय आयोजित हुआ था. योग प्रशिक्षक, कार्यक्रम में पूरे भारत से योग वीरों का महाधिवेशन हुआ.
योग के प्रति जन जागरूकता, भारत के प्रत्येक राज्य एवं जिलों में पदभार तथा प्रमाण पत्र एवं अन्य विषयों पर विचार-विमर्श कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय योग महाधिवेशन में राजऋषि वेदमूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्र महाराज जी प्रधानाचार्य कालीपीठ, योग गुरु मंगेश त्रिवेदी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ, मुंगेर से डॉ अमरदीप तथा अनेक अध्यात्मिक संतो महापुरुषों के अलावा कई कैबिनेट मंत्री के अलावे अन्य साधु-संत शामिल हुए. सम्मानित होने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी. जिसमें सुधीर कुमार, डा. भास्कर मिश्रा, अभिषेक कुमार, उमेश गुप्ता, विमलेश सिंह सहित नवरंग कला मंच व शांति महिला समिति के सदस्य शामिल रहें.