बक्सर : युवा महोत्सव-2022 का अनुमंडल स्तरीय कलाकारों का स्क्रुटनी बीआरसी में किया गया. अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से कलाकार ने इसमें अपनी सहभागिता दर्शाइए. शास्त्री भवन में विभिन्न प्रकार के समूहों में कलाकारों द्वारा अपने कला की प्रस्तुति की गई. शास्त्रीय गायन में सोनी कुमारी, अमन समूह लोक नृत्य में, जूही, निधि कुमारी, विशाल कुमार, कृष्णा राय एकांकी नाटक में, निधि कुमारी शास्त्रीय नृत्य में, जूही कुमारी शास्त्रीय वादन में, तबला वादक पर शुभम पांडे, शैलेश कुमार एक लोकगीत में, राजकुमार चित्रकला में, अमन कुमार सिंह हस्तशिल्प, प्रियंका कुमारी मूर्तिकला, रवि कुमार गुप्ता आदि विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला की सर्वोत्तम प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडल में अनुराग कुमार डॉ मनीष कुमार, प्रमोद कुमार चौबे, अनीता यादव, शिल्पी मिश्रा, दीपू, समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि रहे. दोनों अनुमंडल में चयनित कलाकारों की प्रस्तुति जिला स्तर पर की जाएगी एवं जिला स्तर पर चयनित कलाकारों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. युवा महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों के 15 से 35 वर्ष के ऐसे युवाओं के लिए है.
