युवाओं ने किया प्रथम सांसद रहें महाराज बहादुर कमल सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित
डुमरांव. बक्सर लोकसभा के प्रथम सांसद रहें महाराज बहादुर कमल सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा बहादुर कमल सिंह ने कई ऐसे काम जनमानस को लेकर किया है, वो एक इतिहास साबित हुआ.
साल 1952 का दौर था, आजादी के बाद पहली बार में चुनाव हुआ, बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय कैंडिडेट के रुप में कमल सिंह उस समय सबसे कम उम्र के सांसद चुन गए और इनका निशान था कमल का फूल. संसद की सदन में पहुंचने के बाद कमल सिंह की कार्यशैली ने इन्हें तुर्क नेता के रुप में तो स्थापित किया ही, इनकी एक अलग छवि निखरकर सामने आयी और लगातार 1962 तक सांसद बने रहें. उन्होंने रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को लोहा मनवाया.
उनके द्वारा बक्सर में महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, आरा में महाराजा कॉलेज कॉलेज, मेडिकल कॉलेज डुमराव में कृषि महाविद्यालय, विक्रमगंज में पशु अस्पताल, डुमराव में राज अस्पताल, प्रताप सागर में मेथोडिस्ट हॉस्पिटल, बलिया में कुंवर सिंह कॉलेज जैसे विभिन्न क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराया. मौके पर युवा मोर्चा के नेता संटू मित्रा, अभिषेक, रंजन, नीरज सिंह, अभिषेक चौरसिया, उपेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहें.