spot_img

मौजा बनारपुर एवं खोरमपुर के थर्मल पॉवर चौसा परियोजना (मूल प्लांट) से प्रभावित परिवारों के बीच आरजी वितरण

यह भी पढ़ें

बक्सर। संजय तिवारी, विधायक बक्सर सदर, सुनीता देवी प्रखंड प्रमुख चौसा, जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा मौजा बनारपुर एवं खोरमपुर के थर्मल पॉवर चौसा परियोजना (मूल प्लांट) से प्रभावित परिवारों को आर0जी0 वितरण का कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि वैसे हितबद्ध रैयत जिनके द्वारा पूर्व में मुआवजा भुगतान प्राप्त किया गया है। उनके परिवार के एक सदस्य को पूर्व में भुगतान के उक्त मुआवजा राशि के अतिरिक्त आर0जी0 की राशि के रूप में श्रम संसाधन विभाग बिहार के न्यूनतम पारिश्रमिक दर 390 रूपया प्रतिदिन की दर से 750 दिनों के पारिश्रमिक हेतु प्रति लाभुक 292500.00 (दो लाख बानवे हजार पाँच सौ) रूपये का चेक वितरित किया जायेगा।

द्वितीय चरण में दिनांक 20.09.2024 को समाहरणालय बक्सर में कैंप आयोजित कर मौजा बनारपुर एवं खोरमपुर के प्रभावित परिवारों को आर०जी० राशि का वितरण किया गया। बनारपुर एवं खोरमपुर मौजा के उपस्थित कुल 46 लाभुकों को 390 रूपये प्रतिदिन की दर से 750 दिनों का आर0जी0 भुगतान हेतु चेक प्रदान किया गया है। इस प्रकार कुल 1,34,55,000 (एक करोड चौंतीस लाख पचपन हजार) रूपये का भुगतान किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में खोरमपुर मौजा के उपस्थित कुल 75 लाभुकों को 390 रूपये प्रतिदिन की दर से 750 दिनों का आर0जी0 भुगतान हेतु चेक प्रदान किया गया है। जिसमे कुल 21937500.00 (दो करोड उन्नीस लाख सैंतीस हजार पांच सौ) रूपये का भुगतान किया गया।

तृतीय चरण में दिनांक 24.09.2024 को समाहरणालय बक्सर में कैंप आयोजित कर मौजा बनारपुर के प्रभावित परिवारों को आर०जी० राशि का वितरण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित रैयत अपने साथ दो फोटो, स्वधोषणा पत्र, अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत नोटिस, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पूर्व में किए गए भुगतान का साक्ष्य लेकर कैम्प में उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें