बक्सरबिहार

मोदी सरकार दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है : अश्विनी चौबे

ब्रह्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुर पश्चिमी अनुसूचित जाति टोला में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

बक्सर. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार कर रही है. भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ब्रह्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुर पश्चिमी अनुसूचित जाति टोला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण एवं विकास उनका सपना था. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार उसी सपने को पूरा कर रही है. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि भारत और भारतीयता के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट था. उनका कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के बारे में उनकी धारणाएं बहुत ही स्पष्ट थीं.

उन्होंने कहा था कि आर्थिक उन्नति और प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय की उनकी अवधारणा स्वतंत्र भारत में गरीब कल्याण का माध्यम बना है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण योजनाएं धरातल पर उतर रही है. गरीबों का आर्थिक उत्थान हुआ है.

केंद्रीय योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों से की बात

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने लाभार्थियों से उनका अनुभव जाना. योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो और इसका लाभ गरीबों को मिलता रहे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, स्वनिधि, पेंशन, निःशुल्क अन्न व वन राशन-वन कार्ड सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष विजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र कुँवर, ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *