मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्रा के बेहतर अंक पर एचएम व शिक्षकों ने दी बधाई

डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को मैट्रिक की परीक्षा जारी कर दिया. अपने परिणाम देखकर परीक्षार्थी उत्साहित रहंे. बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों में खुशी की लहर रही. वहीं ग्रामीण परिवेश में पली बढी ग्राम पंचायत कोरान सराय निवासी उमाकांत सिंह की पुत्री संगम कुमारी, जो पूर्व में उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया के छात्रा रह चुकी है.
मैट्रिक परीक्षा में 440 अंक लाकर अपने गांव के नाम रोशन किया है. साथ ही साथ इसी विद्यालय का छात्र सूरज ने भी 428 नंबर लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया. मौके पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिवार की तरफ से छात्र संगम कुमारी को मिठाई खिलाकर व पठन-पाठन सामग्री देकर सम्मानित किया गया. भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की गई.
प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा ने दोनों छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया. शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि बचपन से संगम प्रतिभावान छात्रा रही, मैं इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. मौके पर शिक्षक रवि रंजन भारती व शिक्षा सेवक रहमतुल्ला अली ने भी छात्र-छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.