डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से अनुमंडल मुख्यालय मंे बनें 13 परीक्षा कंेद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढ़ग से शुरू हुआ. पहले दिन दोनों पाली में गणित विषय का परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. पहले दिन दोनों पाली की परीक्षा में कुल 157 ने परीक्षा छोड़ी. प्रथम पाली में 7342 में 7272 और दूसरी पाली में 7588 में 7501 उपस्थित रहें. अनुमंडल मुख्यालय में बनें 7 परीक्षा कंेंद्र छात्राओं और 6 छात्र के लिए बनाए गए है. जिसमें दो परीक्षा केंद्र संत जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल और महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
संत जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर में केंद्राधीक्षक फरहत आफशा ने परीक्षार्थियों से फिता काटकर परीक्षा का शुभारंभ कराने के साथ टाफी देकर परीक्षा में बैठने वाले कक्ष में भेजा. इस दरम्यान परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला. बता दें कि अहले सुबह से अनुमंडल मुख्यालय में बनंे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुचने को लेकर परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ दिखें. वहीं समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को लेकर दौड़ते दिखें, तो एक बाइक पर चालक सहित चार लोग बैठे भी दिखें. परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी हो रहा था.
इंटर परीक्षा में समय से 25 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे तो उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा. प्रथम पाली की छुट्टी व दूसरी पाली में शुरू होने से पहले स्टेशन रोड में लगातार जाम का झाम देखने को मिला. स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार जाम नहीं लगे, इसको लेकर प्रयासरत दिखा. अहले सुबह नगर के विभिन्न मंदिर परिसर में परीक्षार्थी मात्था टेक परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली की छुट्टी होने पर शहर के मुख्य सड़क पर जाम का नजारा देखने को मिला. परीक्षा केंद्र पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार चप्पल पहन कर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर उत्साह के साथ पहुंचे.
एसडीओ कुमार पंकज लगातार परीक्षार्थी से अपील किया कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, ताकि परीक्षा से वंचित न होना पडे. परीक्षार्थी के परिजन कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में सहयोग करें. आगे बताया कि सभी केंद्रों पर मजिस्टेªट के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन हो सके.
यह है परीक्षा केंद्र
राजहाई स्कूल, महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कुल, सीपीएसएस हाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज, डीके कालेज, इंटर कालेज, मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा, राइजिंग सन इंटरनेशनल पब्लिक स्कुल, उच्च विद्यालय चिलहरी, संत जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर, संत जान सेकेण्डरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल नंदन डेरा शामिल है.