रंगोली की प्रस्तुति व कार्यक्रम आयोजित होने से बना रहा उत्सवी महौल
पटना: मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पोषक क्षेत्र में एचएम वरूण कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें कलश यात्रा एवं रंगोली की प्रस्तुति की गई. मेटी माटी मेरा देश पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई.
दीप प्रज्ज्वलित की गई. विभिन्न स्थानों से मिट्टी लाकर कलश में मिट्टी डालकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं ने अमृत महोत्सव मनाया. कलश यात्रा व प्रभात फेरी पोषक क्षेत्र के विभिन्न गली मुहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा. जहां बच्चों को एचएम सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं आयोजित कार्यक्रम के बारें में विस्तार से बताया.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम में वंदना की अहम भूमिका रहीं. मौके पर रीता कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज पासवान सहित विद्यालय के नामांकित बच्चें उपस्थित रहें.