बक्सर । अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव बिहार एवं आलोक राज, पुलिस महानिदेशक बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण विषय पर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में भू समाधान, वारंटो का कार्यान्वयन, अभियोजन एवं स्पीडी ट्रायल में प्रगति, थाना एवं ओपी भवन निर्माण, थाना में सीसीटीवी अधिष्ठापन, लंबित पुलिस कांडो का निष्पादन, सीसीए वादों का निष्पादन, हर्ष फायरिंग, अपराध नियंत्रण, शराब जप्ति, सिटी निगरानी एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
भूमि विवाद के निराकरण हेतु भू-समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि एवं निष्पादन प्रतिशत में बक्सर जिले का राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान है।