बक्सर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना द्वारा बक्सर प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम vvpat वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निर्वाचन विभाग के मानकों के अनुसार ईवीएम वेयरहाउस का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वेयरहाउस में लगा हुआ सीसीटीवी, एफएलसी हॉल, सुरक्षित रखे हुए ईवीएम मशीन तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यकारिता की जांच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समाहरणालय परिसर बक्सर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए हस्ताक्षर बनाया गया। तत्पश्चात समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में वरीय पदाधिकारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर के साथ निर्वाचन संबंधी कार्य की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा के क्रम में कम वोटर टर्न ओवर वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने हेतु उन मतदान केंद्रों पर वृहत जागरूकता अभियान चलने को भी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही छूटे हुए योग्य मतदाता तथा युवा/महिला मतदाता को पंजीकृत करना एवं कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिंगानुपात बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।