डुमरांव. विश्व हिंदी दिवस पर 10 जनवरी को मीरा सिंह “मीरा” को देश के प्रतिष्ठित संस्था संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन कोटा राजस्थान द्वारा “विश्व हिंदी साहित्य रत्न 2023” की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान इनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा और साहित्य संवर्धन के लिए दिया गया है. देश भर के 75 साहित्यकारों का नाम इस सूची में शामिल था. इस प्रोग्राम को “फॉरएवर स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में भी दर्ज किया गया है. विदित हो कि कोटा राजस्थान का सुप्रसिद्ध संगम अकादमी हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए देश की अग्रणी संस्था रही है. मीरा सिंह “मीरा” अध्यापन के साथ साहित्य को भी सतत समृद्ध करती रहीं हैं.
प्रौढ़ साहित्य और बाल साहित्य, दोनों पर इनकी लेखनी चलती रही है. पच्चीस से अधिक सहयोगी संकलनों में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं. निज व्यय से भी इनकी तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, चौथी संकलन की सामग्री तैयार है. विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में इनकी रचनाएं अक्सर प्रकाशित होती रहती हैं. बधाई देने वालो में शिक्षिका उषा मिश्रा, अनिता यादव, कल्पना श्रीवास्तव, डा पम्मी राय, पुजा चतुर्वेदी, नीतू सिन्हा, रंजना सिंह, निशा कुमारी, आरती केसरी, सोनी कुमारी, सुधा उपाध्याय सहित अन्य शामिल है.