spot_img

माउंट लिट्रा जी स्कूल बक्सर के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की

यह भी पढ़ें

बक्सर : महदह स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल बक्सर द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जहां विद्यालय के छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां अभिभावकों के समक्ष पेश की गई। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आठवीं के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रितेश्वर प्रसाद एडीएम बक्सर, धीरेंद्र कुमार मिश्रा एसडीएम बक्सर, विनोद कुमार सिंह ओएसडी बक्सर, डॉ सीएम सिंह, डॉक्टर एके सिंह मौजूद रहे।

स्कूल की निदेशक बबन सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह एवं दिलीप कुमार सिंह सहित विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्य वहां मौजूद रहे। छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रितेश्वर प्रसाद एवं धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतीश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय प्रबंधक बबन सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह एवं दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए एवम परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।

कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जब छोटे बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें