मां बसवनी मंदिर से चोरी हुए तीन एमप्लीफायर मशीन बरामद
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र स्थित मां बसवनी मां मंदिर परिसर से चोरी हुए तीन एमप्लीफायर मशीनों को पुलिस ने रविवार की शाम बरामद बरामद कर लिया. चोरी मशीनों के बाद पुलिस चोरों व चोरी किए गए सामान की खोजबीन में जुट गई है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में डुमरांव थाने और डीआईयू की संयुक्त टीम बनाकर तीनों एमप्लीफायर मशीनों को बंझू डेरा के समीप से बरामद कर लिया गया है.
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि बंझुडेरा के ही पुदेना यादव का पुत्र रवि कुमार यादव के घर से पुलिस को चोरी किए गए सामान के साथ ही अन्य सामान भी बरामद हुआ है. बताया कि पुलिस चोरों के भी काफी नजदीक पहुंच चुकी है. जल्द ही चोरों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
बता दें कि शनिवार को मां बसवनी मां का वार्षिक पूजनोत्सव था. ऐसे में पूजन के एक दिन पहले देर रात मंदिर परिसर से चोरी होने के कारण पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त था. पुलिस द्वारा चोरी किए गए सामान की बरामदगी के बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस का धन्यवाद दिया है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि किसी भी हाल में असमाजिकत्ता, असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.