spot_img

महिला हेल्प डेस्क, साइबर सुरक्षा व नये अपराधिक कानून के बारे में छात्राओं को दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें

डुमरांव. स्थानीय थाना के महिला पदाधिकारी द्वारा शनिवार को सुमित्रा महिला कालेज के छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें एसआई सोनम कुमारी द्वारा थाना में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क, साइबर सुरक्षा एवं नए अपराधिक कानूनों के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया.

बता दें कि एक जुलाई को बिहार के लगभग सभी थानों पर नए कानून से संबंधित जानकारी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हर वर्ग के लोगों को बुलाया गया था. उन्हें कानून से संबंधित जानकारी दी गई थी. एक सप्ताह से स्कूल व कालेज के छात्राओं को भी नये कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है.

कालेज में पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में एसआई सोनम कुमारी के अलावे महिला सिपाही आरती कुमारी, कृति कुमारी, पिंकी कुमारी द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया. संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क, नए कानून बीएनएस और डिजिटल पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी गई.

इस दौरान एसआई ने महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर 9031070930 और थाने का नंबर छात्राओं के बीच साझा किया. नंबर याद नहीं रहने की स्थिति में तत्काल 112 नंबर डायल कर अपनी समस्या बता सकती है. छात्राओं से इमरजेंसी या किसी तरह की मदद के लिए संपर्क करने की अपील की. बता दें कि नए कानून के तहत आईपीसी और सीआरपीसी की पुरानी धाराओं में बदलाव किया गया है.

आईपीसी-सीआरपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले लिया है. संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बारी बारी से अपनी बात कही. बात सुनकर महिला पुलिस कर्मियों ने बेहतर ढ़ंग से छात्राओं को बताया. मौके पर श्रीकांत सिंह, शैलेश कुमार, डा सुभाष चंद्रशेखर सहित कालेज के अन्य कर्मी मौजूद रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें