महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग ने संयुक्त स्नातकोत्तर विभाग को आठ विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच रहे इतिहास विभाग के डॉ. अमिताभ कुमार ने नाबाद 62 रन बनाए
मधेपुरा। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत संचालित सेहत केंद्र के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है।
इसमें महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग ने संयुक्त स्नातकोत्तर विभाग को आठ विकेट से हराया। मुकाबले के आरंभ में संयुक्त स्नातकोत्तर टीम के कप्तान सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाया।
मैन ऑफ द मैच रहे इतिहास विभाग के डॉ. अमिताभ कुमार ने नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के एवं 3 चौके शामिल थे। कप्तान सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष शंकर कुमार मिश्र ने दो चौके की मदद से 32 रन बनाए। उपकप्तान सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने नाबाद 5 रन और डॉ. मनोज ठाकुर ने दो रन का योगदान दिया।
लेकिन मध्यम क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। बीपी यादव, ब्रिजेश कुमार एवं संतोष सेट्ठी अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह निर्धारित पंद्रह ओवर में चार विकेट पर महज 98 अंक ही बन पाया। अमित कुमार ने दो और आशुतोष झा एवं विनीत राज ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी मुकाबले में शिक्षाशास्त्र विभाग टीम ने ओवर में दो विकेट पर जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज किया। डॉ. आशुतोष झा ने एक छक्का एवं 8 चौके की मदद से 45 और विकास आनंद ने चार चौके की मदद से 38 बनाए।
डॉ. ललन कुमार ने सात और विवेकानंद ने तीन रन का योगदान दिया। उपकप्तान अमित कुमार ने दसवीं ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिला दी। महेश कुमार एवं अर्जुन साह ने एक-एक विकेट लिया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। क्रीड़ा मैदान की घेराबंदी की गई है और यहां नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई गई है।
मैच के आयोजन में कोच डा. रामकृष्ण यादव एवं पीटीआई नंदन कुमार भारती, स्कोरर संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और आम दर्शक उपस्थित रहे।
विजेता टीम में कप्तान सह विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, उप कप्तान अमित कुमार, डॉ. विकास आनंद, डॉ. आशुतोश झा, डॉ. नदीम अहमद अंसारी, डॉ. ललन कुमार, विनीत राज, डॉ. केएल पटेल, डॉ. अशोक कुमार अकेला, विवेकानंद, अमित कुमार आनंद अमित आनंद आदि शामिल थे।
उपविजेता टीम में कप्तान सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, उपकप्तान सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, बीपी यादव, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. ब्रिजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सेट्ठी, अर्जुन साह, मणिष कुमार, महेश कुमार, बबलू कुमार एवं सोनू कुमार शामिल थे।