डुमरांव (खुशी पांडेय की रिर्पोट) :. महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षिका गीता कुमारी देवी का विदाई समारोह पूर्वक किया गया. विदाई समारोह की शुरुआत गीता कुमारी देवी को माल्यार्पण द्वारा किया गया, जिसको विद्यालय की वरीय शिक्षिका कांति कुमारी ने किया.
इसके तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथियों ने, जिनमें प्रमुख रूप से सुमित्रा महिला महाविद्यालय प्राचार्या शोभा सिंह, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या पुष्पा देवी, विद्यालय की भूतपूर्व शिक्षिका उषा सिंह के साथ-साथ उषा जायसवाल ने माल्यार्पण के द्वारा किया.
इसके तत्पश्चात बच्चियों ने स्वागत गीत गया. इस कार्यक्रम में मंच का संचालन वरीय शिक्षिका आरती केसरी के साथ-साथ सोनू कुमार वर्मा ने किया. विद्यालय के सम्मान पत्र का वाचन सोनू वर्मा ने प्रभारी प्राचार्य शरीफ अंसारी के सहमति से किया. इसके तत्पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किया तथा अपने अनुभवों को साझा किया.
मौके पर उपस्थित अन्य मुख्य अतिथियों में तेज नारायण पांडे, कमलेश सिंह, सुधा मिश्रा, मीना त्रिवेदी के साथ-साथ महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहित कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक तथा अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश दुबे ने अपने उदगार व्यक्त किया तथा इनका सेवानिवृत होना एक अपूर्ण या क्षति बताया.