डुमरांव. वह जमाना बीत गया जब बेटियां माथे की शिकन हुआ करती थीं. आज बेटियां सफलता की नई इबारत लिख रहीं हैं. महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व छात्रा अर्चना कुमारी का दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में इतिहास विषय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की खबर से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. विदित हो कि अर्चना महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव से 2005 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.
सुमित्रा कॉलेज से इंटर करने के पश्चात उच्च शिक्षा इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय दिल्ली से हासिल की. दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी एवं एमफिल करने के पश्चात उसका इतिहास विषय पर सहायक प्रोफेसर के रूप चयन हुआ. सात अगस्त को बतौर सहायक प्रोफेसर उसने योगदान किया. विदित हो कि अर्चना महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की ख्यातिलब्ध पूर्व प्राचार्या पुष्पा कुमारी, जो स्वयं कई छात्राओं की प्रेरणा स्रोत हैं, की सबसे छोटी संतान है.
उसकी इस सफलता पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य तेज नारायण पांडेय, फरहत आफशा, सचिन्द्र तिवारी, मीरा सिंह मीरा, अजय उपाध्याय, अजय सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, कुमार विमल, चंदन पांडेय, विशाल, सुनिता, मीरा गुप्ता, उषा जायसवाल इत्यादि प्रमुख हैं.